माइक्रो नीच ब्लॉग क्या होता है ? कैसे सुरु करे ऐसा ब्लॉग

Photo of author
Written By Ramkrishna Jena

माइक्रो नीच ब्लॉग यानी जिस में किसी एक बड़े बिसय को एक छोटे भाग को लेकर बनाया जाता है, और उसमे उसी बिसय के अलावा और कुछ नही होता कुछ ब्लॉग तो एक पृष्ट के भी होते है ।

अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आप ने जरूर माइक्रो नीचे के बारे में सुना होगा, और मन में भी सबाल आया होगा क्या है माइक्रो नीचे ब्लॉगिंग। में आप को पूरी विस्तार से बताऊंगा ।

माइक्रो नीचे ब्लॉग क्या होता है एग्जांपल के साथ ?

माइक्रो नीचे ब्लॉग यानी सूक्ष्म बिसय बाला ब्लॉग जिस में एक बड़े बिस्य का छोटा सा भाग को पूरी विस्तार में बताया जाता है । जैसे के आईएफएससी कोड देखने बाला ब्लॉग जिस ने सिर्फ आईएफएससी कोड ही मिलेगा।

मल्टी नीचे के बजाए माइक्रो नीचे ब्लॉग क्यू बनाए ?

इस प्रश्न का कई उतर है और सभी कारण बताऊंगा में क्यू माइक्रो नीचे ब्लॉग सुरु करना चाहिए। दुनिया में ८०० करोड़ लोग है और हर दिन अरबों चीज लोग गूगल में खोजते है।

गूगल अपने ग्राहक यानी जो सर्च इंजन ब्याबहार करते है उन्हे अच्छी से अच्छी जानकारी देना चाय है लेकिन कुछ कुछ चीज के उतर गूगल के पास भी नहीं है । एक उदाहरण से ने बताता हु क्यू माइक्रो नीच अच्छा है ।

आप गूगल पर ढूंढ रहे है “ब्लॉग केसे बनाए” और बहुत सी ब्लॉग इस बीसय पर लिखे है और एक ब्लॉग है जी के ब्लॉग केसे सुरु करे केबल उसी बारे में लिखता है तो गूगल उस ब्लॉग को ज्यादा संभावना है क्यू की जिसने भी ओह लिखा है उसका ब्लॉग बनाने में महारत हासीर है और ओह उस ढूंढने वाले को सही सूचना दे सकता है ।

Leave a comment

%d bloggers like this: