शार्क टैंक सीजन २ आज यानी २ जनवरी को सुरु होने जा राहा है । शार्क टैंक इंडिया सोनी का एक फेमस शो है। अगर अपने शार्क टैंक देखा है तो ये जरूर आपको पसंद आया होगा।
शार्क टैंक पहले अमेरिका में सुरु हुआ था १००९ में और इस में ६ जज होते है, या आप इन जज को इन्वेस्टर भी कह सकते हो जो की लोगो की बिजनेस ने इन्वेस्ट करते है।
शार्क टैंक बहुत पॉपुलर हुआ था और उसको देख के पिछले साल इंडिया ने शार्क टैंक इंडिया लॉन्च हुआ सोनी टीवी पर २०२१ नवंबर को सुरु हुआ था।
इस शार्क टैंक में भी ६ जज या इन्वेस्टर है जो अंबाले प्रतियोगी यानी जो अपना बिजनेस को देखते है और शार्क्स उनके बिजनेस के चर्चा करते है और अगर उस व्यापार में दम हो तो शार्क नेबेस करते है।
नेब्स करने के भी कुछ नियम होते हैं जो व्यापार का मालिक होता है ओह अपना कुछ हिस्सा शार्क को देता है एक निर्धारित कीमत पर और ओह कीमत कंपनी के भिन भिन चीज पर निर्भर करता है।
जैसे कंपनी ने ६ महीने में कितना कमाया है और उसमे से कितना लाभ हुई है और बहुत श्री।
शार्क टैंक केसे देखे?
शार्क टैंक सोनी चैनल और उनके एप्प सोनी लिव में प्रसारित होगा । आप इन दो में रात १० बजे इस शो का मजा ले सकते है।
शार्क टैंक सीजन २ में कौन कौन शार्क है?
शार्क टैंक इंडिया सीजन २ में ६ शार्क है। अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, पीयूष बंसल और अखारी दो अमन गुप्ता और अमित जैन।
क्या अस्नीर ग्रोवर भी शार्क टैंक में जज है?
असनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया में बहुत ही फेमस हुए थे और कुछ कुछ चीजे उनके अलग थी उसी बजा से ओह फेमस हुए थे। अगर सोनी टीवी के में तो अशनीर ग्रोवर के शार्क टैंक में होने का कोई सूचना नही है लेकिन अश्नीर ग्रोवर ने एक पॉडकास्ट ने बताया था के उनके शार्क टैंक में वापस आने का चांस है ।