राकेश झुझुंवाला जिन्हे इंडियन स्टॉक मार्किट का बिग बुल्ल भी कहते है। यह स्टॉक मार्किट में ५००० रूपए लेकर स्टॉक मार्किट में अये थे और ये बात खुद मीडिया में उन्होंने कहा है।
वारेन बुफे जो की दुनिआ की सबसे बड़े इन्वेस्टर है और राकेश झुन झुन बाला को इंडिया का वारेन बुफे भी कहते है।
राकेश का खुद का दमत अकाउंट अपने ही स्टॉक कंपनी रेयर एंटरप्राइज के पास है। इस कंपनी में दो ही दमत अकाउंट है उनकी और उनकी वाइफ की।
राकेश झुन झुन बाला ने अपना बड़ा प्रॉफिट १९८६ में किया था जिस में उन्होंने टाटा टी के शेयर्स को ४३ रुपए में खरीदके १४३ रुपए में बेच था ३ महीने बाद ।
राकेश ने टाइटन कंपनी के शेयर्स ३ रूपए २००२ में खरीदा था जिस का मूल्य अभी १९०० रूपए का है और सभी टाइटन शेयर्स का मूल्य ७२०० करोड़ से भी ज्यादा है।
राकेश ने मार्किट में बहुत कम पैसे से सुरु किया था जो की ५००० थे मगर हम रिपोर्ट्स के मने तो अभी उनकी नेट वर्थ है ३५००० करोड़ से भी ज्यादा है।
राकेश झुन झुन वाला की पोर्टफोलियो में ३२ से ज्यादा स्टॉक्स है और ज्यादातर शेयर्स में १ प्रतिसाद तक हिसेदारी है।