ब्लैक पैंथर जो की मार्बल का एक सुपरहिट फिल्म है उस का दूसरा भाग यानी ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरेवर १ फरबरी को ओटेटे पर आने बाला है। अगर आप भी जान ना चाहते है के केसे देखे तो आगे पढ़े।
ब्लैक पैंथर जो की २००८ में रिलीज हुआ था जिसमे चैडविक बोसमैन मुख्य भूमिका में थे। ये चलचित्र सुपरहिट हुई थी और इस फिल्म के मार्बल के सबसे अच्छे फिल्म में गिना जाता है ।
इस फिल्म के मुख्य अभिनेता चैडविक बोसमैन ने कैंसर के कारण अगस्त २०२० में अपने जान गाबड़ी। ये फिल्म आपके दिल्ली छू जाएगी क्योंकि इस में उनको श्रद्धांजलि दी गैभाई और बहुत सी भावुक भाग है।
चैडविक के गुजर जाने के बाद इस फिल्म में लेटिटिया राइट मुख्य किरदार ने नजर आयेंगे, बाकी सभी किरदार वही है।
ब्लैक पैंथर २ का प्रसारण डिज्नी + हॉटस्टार्ट पर होगा और इस चलचित्र को आप १ जनवरी से देख पाएंगे। ये फिल्म नवंबर में सिनेमा घरों में प्रसारित हुई थी । ब्लैक पैंथर २ डिस्पनी प्लस में ५ भासा में आयेगी – हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल और मलयालम ।