लाल सिंह चड्डा मुभी के बारे में  

लालसिंह चड्डा क्या सच्ची कहानी है ? 

लालसिंह चड्डा आमिर खान की  २०२२ की नई फिल्म है। इस में करीना और आमिर ने काम किया है। ये  सच्ची कहानी पर आधारित नहीं है। 

लालसिंह चड्डा के मुख्य किरदार कौन है ?

लालसिंह चड्डा में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका म है। साउथ स्टार नाग चैतन्य भी है इस मूवी में । 

कितने बजट में बानी है ये फिल्म 

रिपोर्ट के अनुसार १८० करोडे में बानी है ये फिल्म। और आमिर खान के खुदके प्रोडक्शन हाउस ने इन्वेस्ट किया है। 

लालसिंह चड्डा का डायरेक्टर कौन है ?

अद्भिता चन्दन लाल सिंह चड्डा के डायरेक्टर है। अद्विता ने हिट फिल्म्स जेसे तारें जमी पर और सीक्रेट सुपरस्टार जेसी  मूवी डायरेक्ट किया है। 

क्या ये मूवी रीमेक है ?

हाँ ये हॉलीवुड की फर्रेस्ट गंप मुभि की रीमेक है। ये १९९४ में रिलीज़ हुए थी और इसमें मुख भूमिका में थे टॉम हैक्स। 

लाल सिंह चड्डा कब रिलीज़ होगी 

ये फिल्म ११ अगस्त २०२२ को हिंदी , तमिल ,तेलुगु और भारत के बहार भी रिलीज़ होगी।